खगडि़या, जुलाई 3 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी टीआरई थ्री अंतर्गत चयनित विद्यालय अध्यापकों में अबतक 132 शिक्षकों के योगदान उपरांत विद्यालय पदस्थापन लेटर जमा के लिए लंबित है। ऐसे चिह्नित शिक्षकों की सूची एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किया गया है। बता दें कि टीआरई थ्री अंतर्गत जिले में 1341 शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र जारी किया गया था। जिसमें से 132 शिक्षकों के योगदान उपरांत स्कूल के एचएम द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय पदस्थापन पत्र स्थापना डीईओ कार्यालय में जमा नहीं किया गया है। अब ऐसे एचएम से जल्द ऐसे शिक्षकों की विद्यालय पदस्थापना पत्र जमा करने का सख्त निर्देश दिया गया है। ताकि विभाग को योगदान से संबंधित रिपोर्ट भेजी जा सके। इधर स्थापना डीपीओ निशित प्रणित सिंह ने बताया कि टीआरई थ्री अंतर्गत 132 शिक्षकों की योगदान उपरांत एचएम द्वारा...