पटना, सितम्बर 10 -- बीपीएससी टीआरई थ्री का पूरक रिजल्ट जारी करने की मांग के लिए अभ्यर्थी बुधवार को राजधानी की सड़क पर उतरे। गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पास सैकड़ों की तादाद में पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। अभ्यर्थी भी आगे बढ़ने की जिद् पर पड़ अड़े थे। पुलिस ने काफी देर तक समझाने की कोशिश की पर वे नहीं मानें। सड़क जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जेपी गोलंबर पर के पास ही अभ्यर्थियों और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे एक अभ्यर्थी बीच सड़क पर ही लेट गए। दोपहर में दो बजे के करीब आंदोलन की वजह से गांधी मैदान के आसपास की सड़क पर जाम लग गया। बार-बार कहने के बावजूद अभ्यर्थी वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्र...