खगडि़या, मार्च 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी से टीआरई थ्री अंतर्गत चयनित विद्यालय अध्यापकों को जिला स्तर पर नौ मार्च को समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। जिले में कक्षा एक से 12वीं तक में 1233 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। इधर स्थापना डीपीओ निशित प्रणित सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर चुके इन विद्यालय अध्यापकों को जिला स्तर पर नौ मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। समारोह आयोजन के लिए जगह चिह्नित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...