बक्सर, अप्रैल 7 -- युवा के लिए --- बक्सर। बिहार लोक सेवा आयोग की देखरेख टीआरई तीन के माध्यम से प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यपक व विद्यालय अध्यापक की परीक्षा हुई थी। इसमें पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी गई थी। परंतु कुछ शिक्षकों की काउंसलिंग किसी कारणवश निर्धारित समय पर नहीं हो पायी थी। विभागीय निर्देश पर बाद में हुआ। सभी प्रक्रिया पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को सोमवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। इन शिक्षक अभ्यर्थियों को यह पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिया गया। सुबह से ही अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए सुबह से ही कार्यालय में जमे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...