मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टीआरई एक के 18 महीने डीएलएड कोर्स वाले अभ्यर्थियों की 30 मई को काउसंलिंग होगी। इन अभ्यर्थियों की उस समय काउसंलिंग रोकी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दूरस्थ शिक्षा से 18 महीने का डीएलएड करने वालों के कागजात का फरवरी और मार्च में सत्यापन कराया गया था। मंगलवार को इस संबंध में शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया। बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित अभ्यर्थियों को आवंटित जिला में उपस्थित होने का आदेश मिला है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पुनर्विचार याचिका में 10 दिसंबर, 24 को पारित आदेश के द्वारा खुला एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा में 18 महीने का (इन सर्विस ट्रेनिंग) डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों का 10 फरवरी एवं 11 मार्च को कागजात का सत्यापन कराया गया। सभी अनुशंसित विद्यालय अध्यापक...