मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इस बार शिक्षक निर्वाचन में टीआरई-एक के शिक्षक मतदाता नहीं बन पाएंगे। इसके साथ ही छह वर्ष की सेवा में दो या उससे अधिक विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षकों को सभी स्कूल से सत्यापन कराना होगा। शिक्षक निर्वाचन मतदाता सूची को लेकर यह निर्देश मिला है। शिक्षक निर्वाचन को लेकर मतदाता बनाने की प्रक्रिया शुरू है। इसे लेकर फॉर्म जारी किया गया है। मतदाता बनने के लिए तीन साल की सेवा अनिवार्य है। हालांकि, इसमें वैसे शिक्षक जो पहले से नियोजित शिक्षक थे और बाद में टीआरई में नियुक्त हुए हैं, वे मतदाता बन सकते हैं। जिन शिक्षकों का दूसरे जिले से स्थानांतरण हुआ है, उन्हें इसमें दिक्कत आ रही है। इन शिक्षकों को पहले के जिले के स्कूल के हेडमास्टर से भी फॉर्म पर सत्यापन कराना है। उन सभी विद्यालय के प्रधान...