छपरा, अगस्त 8 -- छपरा, एक संवाददाता। सरकार टीआरइ 4 के पहले एसटीइटी परीक्षा सुनिश्चित करे। आइसा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर पालिका चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उक्त मांग सरकार से की। आइसा के नेताओं ने कहा कि हम सिर्फ एक परीक्षा की तारीख मांगने नहीं खड़े हैं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। जो छात्र शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरते हैं उनके साथ यह सरकार अच्छा बर्ताव नहीं कर रही है। एसटीईटी की परीक्षा को डेढ़ साल से लटकाकर और पीआर इ 4 का नाम लेकर सरकार ने छात्रों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। आइसा के जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक, जिला सचिव दीपांकर मिश्र,विकास कुमार, हिमांशु कुमार, रोहित गुप्ता, अखिलेश कुमार, अभय कुमार, नीरज कुमार व आइसा नेत्री लक्ष्मी कुमारी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...