बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। रोडवेज डिपो बिजनौर में तैनात टाइम कीपर दर्शन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार करीब दो माह पूर्व सीनियर स्टेशन इंचार्ज (एसएसआई) का इंस्टाग्राम पर लगाया गया स्टेटस वायरल हो रहा है। चार दिन पूर्व सोशल मीडिया पर उनका टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) बनकर बस चेक करने का फोटो वायरल होने पर विभाग में हलचल मच गई थी। जिस पर एआरएम बिजनौर ने टाइम कीपर से स्पष्टीकरण मांगा हुआ है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक दर्शन सिंह पूर्व में एक चालक के रूप में तैनात थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्हें अक्षम चालक मानते हुए एआरएम बिजनौर ने वर्कशॉप में टाइम कीपर के पद पर लगाया गया था। बावजूद इसके, दर्शन सिंह ने हाल ही में खुद को टीआई की भूमिका में दिखाते हुए बस की जांच करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जो वायरल हुआ था। जिस पर एआरएम ...