बरेली, मार्च 9 -- परिवहन निगम बरेली रीजन के यातायात निरीक्षक (टीआई) राजेश कुमार शर्मा पर भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं। अलग-अलग दो शिकायतें एमडी से की गई हैं। इस मामले में मुख्यालय स्तर से जांच चल रही है। जिसमें राजेश शर्मा के भी बयान दर्ज किये जा चुके हैं। मामला बरेली-मुरादाबाद मार्ग पर बस चेकिंग का है। आरोप है, पिछले दिनों टीआई राजेश ने एक रोडवेज को दिल्ली हाइवे पर चेकिंग को रोका। उसमें नौ से अधिक बिना टिकट यात्री थे। टीआई ने कंडेक्टर से सांठगांठ करके चार डब्ल्यूटी दिखा दी। परिचालक से रुपए लेकर कहा गया कोई कार्रवाई नहीं होगी। बस को चेक नॉट ओके किए ही रवाना करा दिया। यह एक बड़ी गंभीर अनिमितता की श्रेणी में आता है। दूसरे मामले में राजेश पर लगेज मामले में पैसे लेकर बस छोड़ने का है। राजेश ने चेकिंग के दौरान बस में लगेज पकड़ा। पैसे ...