बांदा, सितम्बर 26 -- बांदा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम चित्रकूटधाम मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक के निलंबन आदेश को हाईकोर्ट की बेंच ने स्थगित कर दिया। न्यायालय ने कहा कि यदि टीआई के खिलाफ साक्ष्य व शिकायतें मिली थीं तो बिना निलंबित किए भी जांच हो सकती थी। जांच के लिए छह सप्ताह का समय दिया है। उधर, भाजपा नेता को जज के समक्ष माफी भी मांगनी पड़ी। महोबा के भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा ने अगस्त में सहायक यातायात निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए परिवहन मंत्री को वीडियो के साथ शिकायत भेजी थी। मंत्री के निर्देश पर निगम के अपर प्रबंधक निदेशक ने चित्रकूटधाम मंडल परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल को टीआई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बिना हलफनामा लिए और कोई प्राथिमक जांच के शिकायत के आधार पर ट...