उत्तरकाशी, अगस्त 9 -- टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी भी आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने धराली पहुंची हैं। उन्होंने शनिवार को धराली में आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पहले उन्होंने मातली हेलीपैड पहुंचकर रेस्क्यू किए गए लोगों से भी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। धराली आपदा के बाद टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंचीं। उन्होंने शनिवार को सुबह मातली में रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और क्षेत्र में आपदा की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद वह हेली से धराली के लिए रवाना हुईं। धराली में उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा प्रभावितों से मुलाकात कर ढांढस बांधा। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी ...