देहरादून, अगस्त 18 -- टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लोकसभा में धराली समेत उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में आई आपदा का मुद्दा उठाया। उन्होंने आपदा से प्रभावित उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की। साथ ही आपदा से निपटने के लिए आधुनिक तकनीकों से युक्त अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने वकालत भी की। सोमवार को नियम 377 के तहत टिहरी सांसद ने लोकसभा में कहा कि उत्तराखंड आपदा की भयावहता से जूझ रहा है। उत्तरकाशी के धराली, हर्षिल सहित पूरे राज्य में आई आपदा ने व्यापक आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसमें जान-मान की भी हानि हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार से उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की। कहा कि इससे प्रभावित लोगों को राष्ट्रीय आपदा के मानकों के अतिरिक्त उचित राहत राशि प्रदान की जा सकेगी...