हरिद्वार, जून 6 -- हरिद्वार। भाकियू (सर्व) और भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने डीएम मयूर दीक्षित का स्वागत कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि टिहरी की जनता के त्याग से टिहरी बांध का निर्माण संभव हो पाया। टिहरी क्षेत्र के परिवार हरिद्वार में विस्थापित किए गए लेकिन यहां के निवासियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने टिहरी विस्थापित क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की। इसके साथ ही कहा गया कि मैदानी क्षेत्र के किसानों के हितों की लड़ाई के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए टीम बनाई जाएगी। इस दौरान भाकियू (सर्व) के राष्ट्रीय सलाहकार महावीर रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रजत अग्रवाल, विनेश उनियाल, मधु नौटि...