रिषिकेष, नवम्बर 16 -- टिहरी विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक में लोगों को सीवर लाइन की सुविधा जल्द मिलेगी। इसके लिए यहां लगभग 151 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन परियोजना का काम शुरू कर दिया गया है। रविवार को टिहरी विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक में ऋषिकेश विधायक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 150 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से डाली जाने वाली सीवर लाइन परियोजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीवर लाइन के निर्माण से क्षेत्रवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं बेहतर निकासी एवं स्वच्छता व्यवस्था मिलने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस आवश्यकता को पूरा करते हुए अब निर्मल ब्लॉक आधुनिक शहरी सुविधाओं से सुसज्ज...