देहरादून, फरवरी 20 -- टिहरी बांध विस्थापित भूमिधरी संघर्ष समिति पथरी भाग-01 हरिद्वार के लोग गुरुवार को भारी संख्या में देहरादून पहुंचे और विधानसभा कूच किया। ग्रामीणों ने कहा कि वो करीब 45 साल से भूमिधरी के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पथरी हरिद्वार से बसों में लोग देहरादून पहूंचे थे, इसमें अधिकतर महिलाएं थीं। लोग नेहरू कॉलोनी में एकत्रित हुए और विधानसभा के लिए जुलूस निकाला। जुलूस हरिद्वार रोड होते हुए रिस्पना पुल पहुंचा ही था कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया। लोगों की पुलिस ने धक्का मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पथरी ब्लॉक वन में रह रहे टिहरी के 438 परिवार भूमिधरी की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार और संबंधित विभाग सुनवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पूनर्वास विभाग और टिहरी बां...