टिहरी, अगस्त 7 -- सरकार ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों स्वीकृति देते हुए 4 करोड़ 12 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। सड़कों के स्वीकृत होने से वर्षो से पैदल चलने को मजबूर ग्रामीणों को आवागमन सुविधा मिलेगी। सरकार ने लोनिवि को स्वीकृत सड़कों पर जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि टिहरी विधानसभा क्षेत्र की गुनोगी छाम से धारकोट तक पौने तीन किमी, ग्राम डार्गी होते हुए वीड तक तीन किमी, सुदाडा से घौल्याणी नामे तोक एक किमी, काणाताल से अधियारी गढ़ी सनगांव तक पौने पांच किमी मोटर मार्ग निर्माण को स्वीकृति दी है। इन चारों सड़कों के लिए चारा करोड़ 12 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। विधायक ने बताया कि 6 अगस्त को सरकार ने राज्य योजना के तहत इन सड़कों के स्वीकृति के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। बताया कि...