रिषिकेष, अक्टूबर 10 -- पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने टिहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि क्षेत्र में भवनों के निर्माण के लिए तल के हिसाब से निर्माणकर्ताओं से वसूली की जा रही है। विकास के लिए बना यह प्राधिकरण अब भ्रष्टाचार का जरिया बन गया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर यह आरोप लगाए। कहा कि जल्द ही प्राधिकरण की मनमानी के खिलाफ डीएम, कमिश्नर और मुख्यमंत्री से मिलकर जांच कराने की मांग की जाएगी। सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर संयुक्त संघर्ष समिति का गठन कर तपोवन में क्रमिक अनशन किया जाएगा। कहा कि वन टाइम सटमेंट के तहत स्थानीय लोगों को निर्माणों में राहत भी दी जानी चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेता जगमोहन भंडारी ने कहा कि तपोवन में प्राधिकरण के मानकों को देखें तो यहां मूल निवासी ...