टिहरी, सितम्बर 16 -- बीती देर रात से सुबह तक हुई भारी बारिश के चलते जनपद के भीतर नेशनल हाईवे व राज्य हाईवे सहित ग्रामीण सड़कें जगह-जगह बंद होने से नई टिहरी मुख्यालय का संपर्क देहरादून व ऋषिकेश से पूरी तरह से दिन भर कटा रहा। देर शाम तक देवप्रयाग-गजा सड़क मार्ग खुलने के आसार हैं। इस मार्ग के खुलने के बाद देहरादून व ऋषिकेश के लिए आवाजाही शुरू हो पायेगी। बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति जहां बाधित हुई है, वहीं सकलाना क्षेत्र में भवनों को हो रहे खतरे को देखते हुए 39 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का काम किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार बीती देर रात से सुबह तक जनपद के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश से सकलाना क्षेत्र व नरेंनगर क्षेत्र में सड़कों व भवनों को खासा नुकसान पहुंचा है। बारिश से नरेंद्रनगर...