टिहरी, अगस्त 27 -- जिलेभर में प्रमाणपत्र बनाने से वंचित दिव्यांगजनों के लिए जिला प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग को शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत डीएम नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर रोस्टर जारी किए गए हैं। आगामी 4 सितंबर से 8 जनवरी 2026 तक जिले में 12 स्थानों पर यह शिविर लगाए जाएंगे। डीएम ने बताया कि इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र, यूडीआईडी कार्ड, कृत्रिम अंगों का वितरण, समाज कल्याण विभाग की पेंशन और छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आधार और बैंक खातों का लिंक करना, नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता, विभागी योजनाओं का भौतिक सत्यापन व कठिनाईयां समाप्त करना, ग्राम्य विकास विभाग की ओर से लाभार्थियों के परिवार रजिस्टर और राजस्व विभाग की ओर से आय प्रमाणपत्र भी बनाए जाएंगे। बताया कि 4 सितंबर को भिलंगना के जीआईसी घुत्तू, 19 ...