टिहरी, जुलाई 26 -- जिला मुख्यालय पर शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने देश भक्ति गीतों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शहीद सैनिकों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी गई। शनिवार को बौराड़ी में शहीद स्थल पर शौर्य दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सैनिक कल्याण विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आयेाजित किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय व डीएम नितिका खंडेवाल ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बलिदान को याद किया। विधायक उपाध्याय ने कहा कि कारगिल शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कारगिल युत्र में टिहरी के 12 जवानों ने अपना बलिदान देते हुए टिहरी के नाम को देश भक्ति में ऊंचा किया। शही...