शामली, नवम्बर 24 -- उत्तराखंड के टिहरी के नरेंद्र नगर में टूरिस्ट बस के खाई में पटलने से हुए हादसे में मारे गए यात्रियों में शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या आशु त्यागी की भी मौत हुई है। वह ऋषिकेश में आश्रम में सत्संग में गई थी। बताया जा रहा है कि आश्रम में सत्संग के रविवार की सुबह अन्य यात्रियों के साथ वह सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर के लिए टूरिस्ट बस से जा रहे थे। प्रधानाचार्यां की मौत ही सूचना स्कूल प्रबंधन को शाम साढ़े पांच बजे मिली। बताया जा रहा है कि मृतक आशु त्यागी के पास से मिले स्कूल के आई कार्ड से स्कूल में फोन कर सूचना दी गई। उस समय स्कूल प्रबंधन एवं कुछ अन्य कर्मचारी थे। आशु त्यागी की मौत का पता लगते ही स्कूल एवं शिक्षकों में शोक छा गया। सहारनपुर के देबवंद क्षेत्र के गांव थलौकी निवासी आशु त्यागी पत्नी डा. प्रदीप त...