देहरादून, अक्टूबर 13 -- नई टिहरी। प्रतापनगर के रोलकोट गांव के ग्रामीणों ने नई टिहरी मुख्यालय पर पुनर्वास विभाग के आगे विभिन्न मांगों के समाधान के लिए धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। समाधान नहीं निकलता तो वह दिवाली भी यहीं पर मनाने को मजबूर होंगे। ग्राम प्रधान अरविंद प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के साथ टीएचडीसी विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं कर उलझाने का काम कर रहा है। वहीं अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे रोषित ग्रामीण धरने पर बैठने को मजबूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...