टिहरी, अक्टूबर 10 -- जिले के उपनल कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक में प्रदेश सरकार के नियमितीकरण न करने पर रोष जाहिर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उपनल कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। सीएम धामी की उपनल कर्मियों को नियमितीकरण की मांग धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रही है। जनपद के उपनलकर्मी आगामी 15 अक्तूबर को देहरादून में आयोजित कैंडल मार्च में करेंगे प्रतिभाग। वर्चुअल बैठक में उपनल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेश उनियाल ने कहा कि जहां 2018 से 2025 तक लगभग 7 वर्ष तक हाईकोर्ट से लड़ाई जीतने के पश्चात भी उपनल कर्मचारी को न्याय नहीं मिल रहा है। एक बड़े संघर्ष के पश्चात सरकार एसएलपी सुप्रीम कोर्ट1 5 अक्तूबर 2025 खारिज करवाने के पक्ष में है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीती 23 मार्च 2025 को उपनल कर्मचारी को नियमित करने की बात कही गई थी। लेकिन आज तक...