टिहरी, अगस्त 16 -- जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम नितिका खंडेलवाल ने पीआईसी ग्राउंड पर, टीएचडीसी इंडिया बीपुरम में निदेशक सिपन कुमार गर्ग, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एनके जोशी, एसआरटी परिसर में निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने परेड की सलामी लेते हुए ध्वजारोहण किया। 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के प्रांगण में आयोजित किया गया। पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विधायक किशोर और डीएम ने सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। बाल विकास, समाज कल्याण, उद्यान एवं कृषि विभाग के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। पंचायतीराज विभाग ...