टिहरी, जुलाई 7 -- सोमवार सुबह के समय शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। तेज बारिश से बंद नालियों के चलते सड़कों पर पानी बहने से आम लोगों को आवाजाही में जहां परेशानी उठानी पड़ी, वहीं सड़कों पर किया गया पैचवर्क उखड़ने से सड़कों पर गड्ढे भर गये। पानी की निकासी नहीं होने से बौराड़ी स्टेडियम पानी से लबालब भर गया। नई टिहरी में सुबह लगभग 7 से 10 बजे तक हुई तेज बारिश ने शासन-प्रशासन की आपदा प्रबंधन तैयारियों की पोल खोल दी। जिला मुख्यालय नई टिहरी में नालियां बंद होने से सड़कों पर वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं रहा। वहीं पैदल राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बालगंगा तहसील के मांदरा गांव में बारिश के बाद भूस्खलन से सैकड़ों नाली भूमि तबाह हो गई। केंद्रीय विद्यालय जूनियर सेक्सन, एच ब्लॉक, आंचल डेयरी, जे ब्लॉक, मोलध...