टिहरी, मई 27 -- मंगलवार तड़के हुई तेज बारिश से ड्रेनेज फेल हो जाने के कारण नई टिहरी की मौलधार वाल्मिकी बस्ती में 29 सफाई कर्मियों के घरों में पानी और मलबा घुस गया। प्रभावितों का घरों में रखा काफी सामान खराब हो गया। पांच परिवारों को अन्य की अपेक्षा ज्यादा नुकसान पहुंचा है। एसडीएम संदीप कुमार ने सुबह के वक्त मौका मुआयना किया। सर्वाधिक रूप से प्रभावित पांच परिवारों को राहत केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के यकायक तेज बारिश हुई, जो लगभग दो घंटे तक चली। बारिश का तेज पानी ड्रेनेज फेल हो जाने के कारण सीधे मोलधार वाल्मिकी बस्ती में रह रहे 29 सफाई कर्मियों के घरों में घुसा। जिससे तड़के सुबह से सफाई कर्मी खासे परेशान रहे। सफाई कर्मियों का कहना है कुछ घरों के अंदर लगभग 6 फीट तक पानी भर गया।...