टिहरी, अक्टूबर 5 -- जनपद टिहरी गढ़वाल में खुरपका-मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 7वें चरण के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सीडीओ वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया। सीडीओ ने सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी अभियान को सफल बनाने का काम करें। टीकाकरण से कोई भी पशु वंचित न रहे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में एक लाख साठ हजार बड़े गौवंशीय एवं महिशवंशीय पशु और लगभग एक लाख पचास हजार भेड़ बकरियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...