टिहरी, नवम्बर 6 -- उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संविदा प्रकोष्ठ की बैठक में सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लंबे समय बाद भी उपनल कर्मियों का नियमितीकरण न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि पूर्व में सीएम ने भी उपनल कर्मियों के नियमितीकरण करने की घोषणा की थी, लेकिन सीएम की घोषणा भी धरातल पर नहीं उतर पाई है। उन्होंने 10 नवंबर से प्रदेशभर में बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। गुरुवार को संघ के जिलाध्यक्ष सुनील बिजल्वाण की अध्यक्षता में आयोजित उपनल से बिजली विभाग में कार्यरत कर्मियों की बैठक में लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। कहा कि वह 15 से 20 सालों से संविदा पर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन सरकार उनके नियमितीकरण को लेकर गंभीर नहीं है। कहा कि पूर्व में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में ...