देहरादून, दिसम्बर 20 -- टिहरी। जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत जनपद टिहरी में राशन कार्ड धारक व समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी व मोबाइल सीडिंग के लिए ई-केवाईसी मशीन स्थापित करवाई गई। डीएसओ ने जनपद के ऐसे राशन कार्ड धारक व सदस्य जिनके द्वारा अभी तक ई-केवाईसी एवं मोबाइल सीडिंग का कार्य नहीं कराया गया है। उनसे अपील की है कि वह अपने कार्ड से संबंधित सभी सदस्य अपने पास की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में मशीन से अपनी ई-केवाईसी जल्द करवा लें। उन्होंने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर से जिले में विभिन्न न्याय पंचायतो में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कैम्पो में भी ई-केवाईसी मशीन स्थापित करवाई जा रही है। जिनकी अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुई हैं। वे अपने राशन कार्ड व आधार कार्ड की कॉपी साथ ले जाकर अपना ई-केवाईसी व म...