टिहरी, मई 13 -- सीबीएसई की 12 वीं और 10वी के परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल और न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल(एनटीआईएस) के साथ मॉर्डन स्कॉलर्स एकेडमी चंबा का दबदबा रहा। 12वीं में एनटीआईएस की दीपांशिखा उनियाल ने 95.6 प्रतिशत अंक और 10वीं की परीक्षा में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल की अमृता सिंह ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व सीबीएसई के नोडल गौतम सिंह बिष्ट,उप प्रधानाचार्य अनिल सेमल्टी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम टिहरी जिले में संतोषजनक रहा। बताया कि उनके स्कूल में इंटर में सभी 107 परीक्षार्थी अव्वल श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। शुभाक्षी थपलियाल औ...