देहरादून, नवम्बर 12 -- नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी एवं जिला प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र नई टिहरी में हर बुधवार को साप्ताहिक स्वच्छता जन -जागरुकता अभियान चलाया। बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, 8-डी रोड बौराडी पहुंची। इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा किए जा रहे जैविक-अजैविक कूड़े के सोर्स सेग्रीगेशन को चेक किया। नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि सड़क में कुछ जगह लोगों द्वारा नालियां बंद की गई हैं, जिससे पानी निकासी में समस्या उत्पन्न होती है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधितों को नोटिस देने को कहा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण डंपिंग जोन मोकरी की दीवार ऊंची करने को लेकर जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। बुधवार को ई- ब्लाक नई टिहरी, मोलधार नागराजा मंदिर के निकट, पीडब्ल्युडी रोड बौराडी तथा 8-डी रोड बौ...