नई दिल्ली, जनवरी 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मंगलवार को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ से पहले राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के समीप बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में राज्य से जुड़ीं नौ अहम परियोजनाओं के प्रस्तुतीकरण दिखाए गए। इनमें देहरादून शहर की तीन बड़ी परियोजाओं रिंग रोड, रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड और झाझरा-मसूरी सड़क परियोजना को रखा गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को इन योजनाओं के फायदे भी गिनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सरकार की ओर से हजारों करोड़ की नई सड़क, टनल और रेल परियोजनाओं की पैरवी की गई। माना जा रहा है कि अब निकट भविष्य में केंद्र इन परियोजनाओं को हरी झंडी दे सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुए इस प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम के दौरान राज्य की रेल, सड़क और टनल से जुड़ी हजारों ...