टिहरी, नवम्बर 5 -- राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष पर पर्यटन विभाग की ओर से बुधवार को टिहरी बांध की झील में रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शो आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को साहसिक पर्यटन और इसके रोमांच से रूबरू कराना था। शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक एवं स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष पर पर्यटन विभाग जिलेभर में स्वच्छता अभियान, पर्यटन गोष्ठियां, एरो स्पोर्ट्स गतिविधियां, वाटर स्पोर्ट्स प्रदर्शन, एमटीबी साइकिल रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। राणा ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के इन 25 सालों में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं। बताया कि टिहरी झील लगातार साहसिक पर्यटन का हब बनती जा रही है। वाटर स्पोर्ट्स शो के दौरान आईटीबीपी...