टिहरी, जून 16 -- मैदानी क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी और गर्मियों की छुट्टियों के चलते टिहरी बांध की झील में जलक्रीड़ा की गतिविधियों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं बीते सप्ताह शुरू की गई फ्लाई बोर्ड एक्टिविटी का भी पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। एक सप्ताह में साढ़े 6 हजार से अधिक पर्यटकों ने झील में बोटिंग की है। सोमवार शाम 3 बजे तक 700 से अधिक पर्यटकों ने झील में बोटिंग की। टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) के विपणन अधिकारी नवीन नेगी,अंकित गौड़ ने बताया कि रविवार को झील में 1044, शनिवार को 1462 पर्यटकों ने बोटिंग की। वहीं बीते मंगलवार को 900, बुधवार को 919, गुरुवार को 898 और शुक्रवार को 1177 पर्यटकों ने टिहरी झील में विभिन्न बोटिंग गतिविधियों का मजा लिया। बताया कि बीते सप्ताह शुरू की गई फ्लाई बोर्ड का भी खूब क्रेज द...