टिहरी, अक्टूबर 24 -- टिहरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में 11 नवंबर सचिवालय में बैठक होगी। जिसमें बीते करीब 4 साल में क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति,नई योजनाओं और भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर गहन चर्चा की जाएगी। पूर्व में यह बैठक 14 अक्तूबर को होनी थी लेकिन लेकिन किसी कारणवश उक्त तिथि को बैठक नहीं हो पाई। विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि टिहरी विधानसभा के अंतर्गत जिला मुख्यालय नई टिहरी आता है। जो पूरे जिले का केंद्र बिंदु हैं। यहां के लिए अनेक योजनाओं पर पूर्व में सीएम और मुख्य सचिव को प्राथमिकता वाली योजनाओं की सूची दी थी। नई टिहरी सहित विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 11 नवंबर को शाम 5 बजे सचिवालय में बैठक होगी। बताया कि उनकी मुख्य मांगों में प्...