टिहरी, फरवरी 13 -- नरेंद्रनगर और टिहरी डैम वन प्रभाग के वन आरक्षी संघ टिहरी शाखा के कर्मियों ने वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करने, 10 वर्षों की सेवा पर वन दरोगाओं की शत प्रतिशत पदोन्नति किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। गुरुवार को वन वीट अधिकारी एवं वन आरक्षी के कर्मियों ने टिहरी डीएफओ कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष विकास सेमवाल ने कहा कि वन आरक्षी संघ लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है।जिसके चलते उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा कि संघ वर्ष 2018 नियमावली को समाप्त करने, 2016 न...