टिहरी, जून 20 -- भिलंगना ब्लॉक के स्यूरा बासर गांव निवासी दीपक रतूड़ी ने कड़ी मेहनत और लगन से सात समंदर पार सफलता का परचम लहराया है। दीपक का चयन कनाडा पुलिस में हुआ है, जिससे न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव और जनपद में खुशी की लहर है। दीपक वर्ष 2011 में अपने पिता जगत राम रतूड़ी के साथ कनाडा गए थे, जहां उनके पिता शेफ के रूप में कार्यरत हैं। दीपक ने विदेश में रहकर न केवल शिक्षा प्राप्त की, बल्कि कठिन प्रशिक्षण और परीक्षा प्रक्रिया को पार कर कनाडा पुलिस में अपनी जगह बनाई। उनकी सफलता पर गांववालों ने गर्व जताया है और कहा कि यह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। दीपक आज भी अपने गांव से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर वहां आते रहते हैं। उनके पिता ने बताया कि दीपक बचपन से ही मेहनती और महत्वाकांक्षी रहा है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे उत्तराखंड का नाम रो...