चमोली, नवम्बर 19 -- हिमालयी सचल महाकुंभ नन्दादेवी राजजात 2026 से पूर्व पहली बार टिहरी जनपद की हिंदाव पट्टी से नन्दादेवी की उत्सव डोली का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह दो दिवसीय धार्मिक यात्रा 1 और 2 दिसंबर को गांव सरपोली से नन्दा धाम नौटी तक निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। नन्दादेवी राजजात समिति के महासचिव भुवन नौटियाल ने बताया कि यह आयोजन आगामी राजजात से पहले का महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जिसे अत्यंत श्रद्धा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया जाएगा। बुधवार को सरपोली स्थित नन्दादेवी मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह राणा नौटी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने राजजात समिति और नौटी मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सभी पक्षों ने यात्रा को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराने पर सहमति व...