मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- एमजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम शनिवार को हुआ। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि एमजी पब्लिक स्कूल के बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब एवं इंजीनियरिंग ग्राफिक्स कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक शैक्षिक औद्योगिक भ्रमण पर भेजा गया। विद्यार्थियों ने टिहरी आयरन एंड स्टील कास्टिंग लिमिटेड औद्योगिक इकाई का दौरा कर आयरन एवं कास्टिंग इंडस्ट्री में उपयोग होने वाली आधुनिक मशीन टेक्नोलॉजी का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षको उन्हें तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में करियर की संभावनाओं से अवगत कराया। प्रधानाचार्या ने बताया कि यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और यादगार रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...