जमशेदपुर, अगस्त 24 -- द टिस्को मैकेनिकल डिपार्टमेंट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की 84वीं आमसभा शनिवार को टाटा स्टील परिसर स्थित स्टीलेनियम हाल में हुई। इसकी अध्यक्षता चेयरमैन अशोक गुप्ता ने की। कमेटी के अन्य सदस्य वाइस चेयरमैन नीरज परासर, कोषाध्यक्ष आलोक सिन्हा, शैलेश शर्मा, संदीप बेहरा, गुमि हांसदा, मनीषा, जया एवं सरस्वती उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रगति गिरी ने किया। चेयरमैन ने घोषणा की कि जिन सदस्यों का न्यूनतम बेसिक 35,000 रूपये है, उनके लिए लोन की राशि 8.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 8.65 लाख रुपये और इमरजेंसी लोन 60,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये किया गया। यह 13 सितंबर से लागू होगा। यूटिलिटी लोन की ब्याज दर 8.25 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दी गई। सदस्यों को 12 प्रतिशत लाभांश के साथ 250 रुपये का स्वीट कूपन देने की भी घोषणा की गई। यह दोनों ...