जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- टिस्को मैकेनिकल को-ऑपरेटिव सोसाइटी को लगातार दूसरे वर्ष झारखंड की सर्वश्रेष्ठ को-ऑपरेटिव सोसाइटी का सम्मान मिला है। रांची के पशुपालन विभाग के ऑडिटोरियम में झारखंड राज्य के सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने टिस्को मैकेनिकल को-ऑपरेटिव सोसाइटी को पूरे झारखंड राज्य में सबसे अच्छे एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सोसाइटी की तरफ से चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष आलोक सिन्हा, वाइस चेयरमैन नीरज पाराशर एवं सचिव जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। पुरस्कार के रूप में समिति को एक प्रमाण पत्र एवं 35 हजार रुपये प्रदान किए गए। पिछले वर्ष भी सोसाइटी को राज्य सरकार द्वारा बेहतर सोसाइटी के रूप में पुरस्कृत किया जा चुका है। यह लगातार दूसरी बार विजेता बनी है। झारखंड में बेहतर प्रदर्शन एवं उ...