बरेली, नवम्बर 28 -- टिसुआ रेल क्रासिंग-347 का बूम न खोलने को लेकर एक राहगीर ने गेटमैन से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं ऑफिस के टेलीफोन को तोड़ दिया। साथ ही गोली मारने की धमकी दी। गेटमैन ने रेल कंट्रोल को सूचना दी। आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले आरोपी भाग गया। फतेहगंज पूर्वी थाने में देर रात गेटमैन ने मुकदमा दर्ज कराया। आरपीएफ के अनुसार, बुधवार की रात करीब नौ बजे टिसुआ क्रॉसिंग- 345 सी पर झगड़े की सूचना मिली थी। ड्यूटी पर मौजूद गेटमैन सोमेश ने बताया कि वह ट्रेन पास कराने के लिये फाटक बंद कर रहे थे, तभी बाइक सवार युवक आया। उसने फाटक का बूम ऊपर करने को कहा। मना करने पर गालीगलौज और हाथपाई करने लगा। गेटमैन ने पुलिस बुलाने को जैसे ही रिसीवर उठाया तभी उसे फोन उठाकर जमीन पर मारकर तोड़ दिया। गेटमैन को गोली मारने की धमकी। पुलिस क...