समस्तीपुर, मई 30 -- समस्तीपुर। जिले में टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती में किसान रुचि दिखा रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में इस योजना के तहत जहां खेती का रकबा बढ़ा है। इस साल भी राज्य सरकार की ओर से इसे आगे बढ़ाते हुए जिले को 250 हेक्टेयर क्षेत्र में केला की खेती का लक्ष्य दिया गया है। उद्यान विभाग के अनुसार इस वर्ष भी किसानों को अनुदान देकर टिश्यू कल्चर केले की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उद्यान विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में जिले में लगभग साढ़े चार सौ हेक्टेयर भूमि पर केले की खेती हो रही है। इसमें 500 से अधिक किसान सक्रिय हैं। हसनपुर, बिथान, ताजपुर प्रखंड में किसान केले की खेती से अच्छी आमदनी कर रहे हैं। इन किसानों के अनुसार प्रति हेक्टेयर केले की खेती से सालाना 6 से 7.5 लाख रुपए तक की आमदनी होती है। खास बात यह है कि पहले सा...