आजमगढ़, जून 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। सठियांव चीनी मिल की गन्ना टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला में तैयार पौधों से अच्छी गुणवत्ता वाले गन्ना का उत्पादन बढ़ेगा। इस साल प्रयोगशाला में गन्ना की पांच प्रजातियों के एक लाख 27 हजार पौधों को तैयार किया गया था। जिसे किसानों को उपलब्ध कराया गया है। टीश्यू कल्चर पौधों से तैयार गन्ना सात साल तक रोगमुक्त रहता है। इससे गन्ना का बेहर उत्पादन मिलता है। सठियांव चीनी मिल की टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला में वैज्ञानिक विभिन्न प्रकार के केमिकल में गन्ना के उतक (कोशिका) से पौधा तैयार करते हैं। यहां पूरे साल गन्ना की पौध तैयार करने का काम चलता है। कई वैज्ञानिक प्रक्रियाओं के बाद तैयार पौधे चीनी मिल की पौधशाला में पहुंचते हैं। इसके बाद किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। आनुवांशिक क्षमता खो चुकीं पुरानी प्रजातियों के स्थान पर रोग ...