भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर। गंगा नदी में आयी बेतहासा बाढ़ के कारण शहर से सटे दियारा पर स्थित शंकरपुर पंचायत के दिलदारपुर बिंदटोली के 700 से अधिक लोगों ने टीएमबीयू परिसर के टिल्हा कोठी में शरण लिया है। नाव के सहारे अपने घरों से जान बचाकर भागे लोगों के साथ 500 की संख्या में गाय, भैंस व बकरियां भी हैं। टिल्हा कोठी परिसर में अबतक सरकारी स्तर पर राहत नहीं मिलने पर बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि शंकरपुर व रत्तीपुर बैरिया पंचायत में 15 हजार से अधिक वोटर हैं। दोनों पंचायत के लोग एकमुश्त जिसे वोट देते हैं, वह चुनाव में विजयी हो जाता है। वोट डालते समय प्रत्याशी हर कठिन समय में मदद की बात कहते हैं। लेकिन जब हम पर मुसीबत आती है तो कोई झांकने भी नहीं आता है। टिल्हा कोठी में शरण...