भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू परिसर स्थित टिल्हा कोठी पर शनिवार को बाढ़ पीड़ित आपस में ही भिड़ गए। पहले दो परिवारों के बीच गाली-गलौज से विवाद शुरू हुआ, इसके बाद देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। इस दौरान काफी संख्या में बाढ़ पीड़ित वहां जमा हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से भिड़ रहे लोगों को परिवार की महिलाओं ने काफी मशक्कत के बाद काबू में किया। लोगों को हटाने के बाद बार-बार वे लोग लड़ाई के लिए पहुंच जाते थे। मामले की जानकारी विवि पुलिस को दी गई, जब तक पुलिस पहुंचती मामला शांत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...