नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दिल्ली पुलिस को हाल ही में उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उसने एक वारदात के इरादे से घूम रहे टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के दो शार्पशूटर्स को शहर के रोहिणी इलाके से धर दबोचा। इन दोनों आरोपियों को प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के सदस्यों को उस वक्त निशाना बनाने का काम सौंपा गया था, जब वह अदालत में पेशी के लिए जा रहे हों। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक गुलिया (28) और साहिल उर्फ लारा (24) के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उनका गिरोह दीपक पाकस्मिया चला रहा है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने बताया कि दोनों आरोपियों को 20 अगस्त को रोहिणी के सेक्टर 36 से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्य...