आगरा, जनवरी 12 -- आगरा-बाह मार्ग पर सोमवार को टिर्री को बचाते समय टेंपो पुलिस जीप से टकरा गयी। पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया। थाना फतेहाबाद की पुलिस गाड़ी बाह रोड की तरफ से अवंती बाई तिराहे पर आ रही थी। अवंतीबाई तिराहे टेंपो तेज गति से जा रहा था। अचानक उसके सामने टिर्री आ गयी। टेंपो चालक ने टिर्री को बचाने का प्रयास किया। टेंपो उल्टी दिशा में मोड़ दिया। इससे टेंपो पुलिस जीप से जा भिड़ा। चालक सड़क किनारे जा गिरा। टेंपो नाले में चला गया। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। नाले से टेंपो को निकाला। टेंपो चालक सचिन निवासी गट्टपुरा (फतेहाबाद) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इधर पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि पुलिस की गाड़ी टेंपो को बचाते बचाते विद्युत पोल के पास तक पहुंच गई।

हिंदी हिन्द...