सराईकेला, अगस्त 19 -- सरायकेला, संवाददाता सरायकेला थाना क्षेत्र के टियूनिया गांव में सोमवार को करंट लगने से सात साल के बच्चे की मौत हो गयी। घटना दोपहर की है। बताया जाता है कि दिनेश महतो का सात साल का पुत्र रवींद्र महतो घर में रखे पंखे को चालू करने गया था। पंखे पर भीगा कपड़ा डाला हुआ था। जैसे ही उसने स्विच ऑन किया कि करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तत्काल उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...