सराईकेला, अगस्त 18 -- सरायकेला।सरायकेला थाना अंतर्गत टियूनिया गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें 7 वर्षीय मासूम रविन्द्र महतो की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक रविन्द्र गांव के दिनेश महतो उर्फ मोनू का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा घर में रखे पंखे को चालू करने गया था। पंखे पर भीगा कपड़ा डाला हुआ था। जैसे ही उसने स्विच ऑन किया। करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत मेन स्विच बंद कर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यद...